बच्चों की उन्नति में शिक्षक का अहम योगदान: राजेंद्र

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सर्वाेदय पब्लिक स्कूल, हरबंशपुर, आजमगढ़ के प्रांगण में शिक्षक दिवस को विद्यालय के छात्रों द्वारा मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव, निदेशिका कंचन यादव, प्रधानाचार्या बीना पी उधुप तथा उपप्रधानाचार्य संजय कुमार विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर तथा डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रबंधक ने कहा कि बच्चों की उन्नति में शिक्षक का अहम योगदान होता है। शिक्षक के बिना बच्चों का आत्मिक और सामाजिक विकास होना असंभव है। प्रबंधक ने शिक्षकों को उनके अथक योगदान को सराहते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कहा कि शिक्षक उस मोमबत्ती की तरह होता है जो खुद को जला कर विद्यार्थियों के जीवन में प्रकाश डालता है। विद्यालय की तरफ से समस्त शिक्षकों को उपहार भी भेंट किये गये।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *