शिक्षकों का दायित्व बच्चों को प्रदान करें गुणवत्तायुक्त शिक्षा- जिलाधिकारी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज लोक भवन लखनऊ से प्रदेश में 39 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के नवनिर्मित भवनों/अतिरिक्त डॉरमेट्री का लोकार्पण एवं 43 मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालयों एवं 66 मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालयों का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया, इसके साथ ही मा0 मुख्यमंत्री जी ने ड्रेस, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा एवं स्टेशनरी क्रय हेतु प्रति छात्र-छात्रा रू0 1200 की धनराशि उनके माता-पिता/अभिभावक के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना एवं जिलाध्यक्ष लालगंज अरविन्द राजभर की उपस्थिति में किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद आजमगढ़ में बेसिक शिक्षा के लगभग 2700 विद्यालय हैं। उन्होने कहा कि निरीक्षण में पाया गया है कि विद्यालयों में पंजीकृत छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 70 प्रतिशत बच्चे ही स्कूल आते हैं, सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में ड्रेस, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा एवं स्टेशनरी, मिड-डे-मिल आदि मुफ्त दिये जाने के बाद भी विद्यालयों में कम उपस्थिति संतोषजनक नही है। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अन्तर्गत विद्यालयों में फ्री में हेल्थ चेकअप भी किया जाता है, विद्यालयों मे आरबीएसके की टीम जाकर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करती है। इसके साथ ही गम्भीर बिमारी मिलने पर सेकेण्डरी ईलाज, जिसमें टीम द्वारा अच्छे अस्पतालों में बच्चों का ईलाज एवं सर्जरी करायी जाती है।

जिलाधिकारी ने अध्यापकों से कहा कि ग्रामों में जाकर अभिभावकों से मिलें और उनके बच्चे के लिए सरकार द्वारा विद्यालयों मंे दी जाने वाली सुविधाओं के विषय में जागरूक करते हुए बच्चों का अधिक से अधिक नामांकन विद्यालयों में करायें एवं शिक्षक का यह दायित्व है कि वह बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करें। इसके लिए शिक्षकों को मोटिवेट होने की जरूरत है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के 2700 स्कूलों में से लगभग 980 स्कूलों में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत कई तरीके के एक्टिविटी चल रही है। उन्होने कहा कि समर कैम्प बच्चों के अन्दर की प्रतिभा को एक मंच प्रदान करता है। उन्होने कहा कि 793 विद्यालय निपुण घोषित हैं, 404 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास चल रहे हैं, 168 विद्यालय आईसीटी लैब से आच्छादित हैं तथा 17 विद्यालय पीएम श्री के अन्तर्गत हैं, जिसमें स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी, खेल का मैदान आदि सुविधायें दी जा रही हैं। उन्होने कहा कि 793 निपुण विद्यालयों में से 110 निपुण विद्यालयों, 66 आईसीटी लैब से आच्छादित विद्यालयों, 66 समर कैम्प आयोजित करने वाले विद्यालयों को सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा स्मार्ट क्लास में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के शिक्षकों को प्रतिकात्मक रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, जिलाध्यक्ष लालगंज अरविन्द राजभर, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, बीएसए राजीव पाठक, डायट प्राचार्य सहित संबंधित अधिकारी एवं शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *