आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज कोयलसा के प्रधानाचार्य डॉ रणधीर सिंह के मार्गदर्शन में बुधवार को ग्राम- कोयलसा, एकडंगी , ईश्वरपुर पवनी तथा समधीपुर आदि में विद्यालय में छात्रों के नामांकन वृद्धि हेतु अभिभावकों से संपर्क कर विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की जानकारी दी गयी।
उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज कोयलसा के प्रधानाचार्य डा. रणधीर सिंह ने विद्यालय में संचालित गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, उत्तम शैक्षिक परिवेश, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, स्मार्ट क्लासेज, समृद्ध प्रयोगशालाओं की व्यवस्था, एन.सी.सी., स्काउट एवं सांस्कृतिक तथा साहित्यिक गतिविधियों के संबंध में अवगत कराते हुए नामांकन के लिए प्रेरित किया। संपर्क अभियान में प्रमुख रूप से बलवंत कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर बबिता सिंह, कौशलेंद्र रघुवंशी, उमा माधवी, कुंवर बलबीर सिंह, अनीता चतुर्वेदी, विनोद कुमार यादव, रमेश यादव, राकेश यादव, अभय सोनकर तथा छात्र पीयूष मौर्या, राम विश्वकर्मा, प्रियांशु यादव, अंकित विश्वकर्मा आदि सम्मिलित हुए।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार