लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, ब्लॉक इकाई लालगंज ने शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों, विशेषकर वोटर लिस्ट ड्यूटी से मुक्त करने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार लालगंज को ज्ञापन सौंपा।
संघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में कहा कि शासन के स्पष्ट निर्देश और माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के बावजूद शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों में लगाया जा रहा है, जिससे शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर 2007 को उच्चतम न्यायालय ने आदेश दिया था कि शिक्षकों से केवल शैक्षणिक कार्य ही कराया जाए, लेकिन इसके बावजूद शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी में लगाया जा रहा है।
संघ ने मांग की कि तत्काल प्रभाव से शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी सहित सभी गैर-शैक्षणिक कार्यों से पूर्णतः दूर रखा जाए, ताकि वे बच्चों की शिक्षा पर पूरा ध्यान दे सकें। ज्ञापन सौंपने वालों में मंजू लता राय, राज बहादुर विश्वकर्मा, भूप नरायन सिंह, विद्या प्रसाद यादव, विनय राय, अमर बहादुर सिंह, संजय यादव, रामजनम यादव, धर्मेंद्र तिवारी, प्रवेश विश्वकर्मा, पतिराम चौहान, सुदेश राय, अमलेश गुप्ता, रामजीत राम, सुशील यादव, फणींद्र मौर्य, श्याम कन्हैया, तेज बहादुर यादव व अरुण कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद