शिक्षकों ने सौ परिवारों में बांटी दीपावली पूजन सामग्री

शेयर करे

रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दीपावली पर्व पर उन घरो में भी उजाले के लिए प्रयास जारी है जो झुग्गी झोपड़ी में रहते है। कंपोजिट विद्यालय सरायमीर के शिक्षकों ने इस बार भी एक सौ परिवारों को सामग्री का पैकेट वितरित किया।
शिक्षक अभिमन्यु यादव ने कहा कि विद्यालय द्वारा कई वर्ष से दीपावली से दो दिन पूर्व ही विद्यालय प्रांगण के साथ बाहर जाकर उन परिवारों को सामग्रियों के पैकेट दिये जाते हैं जो गरीब और झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं। इसके पीछे मकसद होता है इनके भी आशियाने में दीये की लौ दिखे। पैकेट मंे दीये, तेल, मोमबत्ती, मिठाई भी होती है। इस बार भी एक सौ परिवारों को दी गई।
हैप्पी दिवाली ग्रीन दिवाली स्लोगन के साथ कंपोजिट विद्यालय के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के सहायक अध्यापक अभिमन्यु यादव उनकी टीम द्वारा विद्यालय के आसपास के गांव में रहने वाले गरीब बच्चों को जरूरतमंद लोगों को मोमबत्ती दीया तेल का पैकेट अगरबत्ती मिष्ठान लक्ष्मी गणेश की मूर्ति दी गयी। कुछ नगद पैसों से बने पैकेट को गिफ्ट किया गया। पिछले कई वर्षों से अभिमन्यु यादव व उनकी टीम द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। अभिमन्यु यादव ने कहा कि दीपावली खुशियों का त्यौहार है हम सबको मिलकर मानना चाहिए पटाखे से दूर रहें दीप जलाकर दीपावली मनायें, पर्यावरण का ध्यान रखें। विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गई मिट्टी से बने आकर्षण दीयों की प्रदर्शनी भी बच्चों द्वारा लगाई गई। बच्चों ने पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से पटाखों से होने वाले नुकसान को प्रदर्शित करते हुए ग्रीन दिवाली मनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर शैलेश प्रजापति, प्रिया राय, रश्मि मौर्य, भवानी शंकर सिंह, रंजन प्रजापति, दुर्गेश राय, गोपाल विश्वकर्मा, आशीष अस्थान, सुभाष यादव, दयाराम आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *