एमएम पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी पड़ जाने के परिणाम स्वरूप स्कूल बंद होने से बनारपुर स्थित एमएम पब्लिक स्कूल में शनिवार को शिक्षक दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक फैजान अहमद एवं प्रधानाचार्य राजेश सिंह ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।
विद्यार्थियों ने शिक्षकों के सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। गीत, कविता और भाषणों के माध्यम से विद्यार्थियों ने गुरुजनों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। विद्यालय के चेयरमैन अबुल लैस खान ने शिक्षकों की भूमिका को रेखांकित कर उनके मार्गदर्शन के भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही समाज के सच्चे निर्माता होते हैं। उनके मार्गदर्शन से ही विद्यार्थी जीवन में सफलता की ओर अग्रसर होते हैं। विद्यार्थियों ने भी गुरुजनों के प्रति आभार जताते हुए पुष्पगुच्छ और उपहार भेंट किए।
इस मौके पर महेंद्रनाथ यादव, शैलेन्द्र कुमार सिंह, सतवंत रावत, शौकत अंसारी, सुभाष चन्द्र, हाफिज कासिम, दीपक मिश्रा, आनंद यादव, शकीला अंसारी, शीजा बानो, अनीता सिंह, अनीता सरोज, हिना साहनी, अफशा शेख, समर शिफा, नूर फातिमा, प्रीति मौर्या, काजल मौर्या, लवी सिंह, साक्षी सरोज आदि मौजूद रहे। संचालन सीनियर कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार ने किया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *