पंचानन के त्याग का ऋणी है शिक्षक समाज: विजय सिंह

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शिक्षकों को परतंत्रता की जिंदगी से आजाद कराकर शून्य से शिखर तक की उपलब्धियां शिक्षक मसीहा स्व.पंचानन राय के संघर्षों की देन है जिसके चलते हर शिक्षक की आत्मा में शिक्षक मसीहा पंचानन की याद बसती है। उक्त बातें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बृजेश राय ने मंगलवार को प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज में आयोजित स्व.पंचानन राय के 81वीं जयंती पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जब प्रबंधको द्वारा शिक्षकों का खुलेआम शोषण किया जा रहा था और शिक्षक अपने आपको असहज महसूस कर रहे थे उसी समय शिक्षकों में जागरूकता पैदा करके संगठन के नेतृत्व में संघर्षों की बदौलत शिक्षक नेता पंचानन राय ने शिक्षकों को उन सभी उपलब्धियां को अर्जित कराया जिसकी कल्पना भी शिक्षक नहीं करते थे। शून्य से शिखर तक की जो भी उपलब्धियां हैं वह उन्हीं के संघर्षों की देन है।
संगठन के जिला मंत्री विजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक हित में आजीवन संघर्ष करने वाले स्व.पंचानन का शिक्षक समाज सर्वदा ऋणी रहेगा। उनकी स्मृतियां उनके संघर्षों की गाथाएं चट्टान की तरह शिक्षक हितों के लिए अडिग खड़े रहना शिक्षक संगठन के लिए सदैव प्रेरणा स्त्रोत रहेगा। शिक्षक संगठन हर समस्याओं के विरुद्ध उनके दिखाए गए रास्ते पर चलकर संघर्ष करता रहेगा। उनके द्वारा अर्जित कराई गई उपलब्धियांे की रक्षा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर कमलेश राय, मन्नू यादव, सर्वेश्वर पांडे, दुखंती यादव, अवधेश त्रिपाठी, गोपाल जी गुप्ता, संतोष, विनय राय, अमृतलाल आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता बृजेश राय अध्यक्ष तथा संचालन विजय कुमार सिंह जिला मंत्री ने किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *