निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बे के जनता इंटर कॉलेज में प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विभिन्न मांगों के समर्थन में कार्य बहिष्कार किया। 19 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित किया।
शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला मंत्री विजय कुमार सिंह ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों की सेवा समाप्ति बहाल करने तथा पुरानी पेंशन की बहाली, राज्य कर्मचारियों की भांति निशुल्क चिकित्सा सुविधा, एनपीएस की कटौती खातों में प्रदर्शित करने, 2014 से सामूहिक बीमा पुनः प्रारंभ करने सहित 19 सूत्री मांगों को लेकर पूरे प्रदेश के शिक्षक बाहों पर काली पट्टी बांधकर कर बहिष्कार कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शौकत अली सिद्दीकी, मदनलाल, राम सुधार पासवान, सभापति तिवारी, दिनेश प्रताप सिंह, गणेश राम सोनकर, गिरीश यादव, उमेश राय, शाखा मंत्री सत्येंद्र सिंह, ममता सिंह, श्रीचंद यादव, रंजीत सोनकर, रहमान, संत प्रकाश, राहुल पाठक, सत्येंद्र पांडेय, अमिताभ त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र