आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘‘भारत का अमृत महोत्सव’’ नामक कार्यक्रम के समापन अवसर पर ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सीपीएस ग्रुप ऑफ स्कूल, जाफरपुर, के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया।
प्रातःकाल की प्रार्थना सभा में छात्राओं द्वारा ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ पर एक सुन्दर गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद विद्यालय की प्रधानाचार्या रेखा सिंह ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं समस्त शिक्षकों तथा अन्य स्टाफ को पंचप्रण की शपथ दिलाई। प्रार्थना सभा के बाद बड़ी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें विद्यार्थी बड़े उल्लसित मन से विभिन्न देशभक्ति के नारे लगाते हुए स्कूल प्रांगण में वापस आ गये। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर पेन्टिंग प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अति उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन तरन्नुम खानम, एवं प्रबन्धक नवाज अहमद खान सहित स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार