शिक्षकों, कर्मचारियों ने बालकेश दूबे का किया स्वागत

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के जनता सहयोग इंटर कॉलेज मई खरगपुर प्रांगण में मंगलवार को बालकेश दूबे को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सेवारत के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह एमएलसी शिक्षक स्नातक गोरखपुर फैजाबाद स्नातक क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी द्वारा ठेकमा ब्लॉक का प्रतिनिधि मनोनित किए जाने पर विद्यालय के शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर मिठाई खिलाकर उनका जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी गई।
विदित हो कि बालकेश दूबे 2023 के चुनाव में जिला संयोजक चुनाव प्रभारी के दायित्व का निर्वहन किये थे। उन्होंने चुनाव जिताने में भी जिले में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया था। वह ठेकमा मंडल के भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री तथा मंडल अध्यक्ष भी रह चुके हैं और भाजपा के जिला के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। वह शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा जिलाध्यक्ष तथा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। इनके समर्पण को देखते हुए एमएलसी विधायक देवेंद्र सिंह ने इन्हें अपना प्रतिनिधि मनोनीत किया है। इस अवसर पर आनंद कुमार राय, गिरीश मिश्रा, दिवाकर राम, सुभाष चंद्र शर्मा, परविंद कुमार, सतेन्द्र कुमार, अनिल उपाध्याय, ज्योति भूषण सिंह, प्रमोद कुमार उपाध्याय, प्रमोद दुबे दीनानाथ यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *