आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित होने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रदेश के लगभग 30000 अनुदेशक शिक्षक सरकार की भेदभाव पूर्ण नीति एवं तानाशाही से लगातार 6 वर्षों से त्रस्त है।
सोमवार को अनुदेशक शिक्षक संघ रानी की सराय की बैठक रामजतन यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में अनुदेशक शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा हुई बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष अमरजीत यादव ने अनुदेशक शिक्षकों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जुलाई समाप्त होने जा रहा है अभी तक अनुदेशक शिक्षकों का जून माह का मानदेय नहीं मिला अनुदेशक शिक्षकों के लिए प्रदेश सरकार ने कई कई बार वादे किए और अपने वादे से मुकर गई। उच्च न्यायालय के डबल आदेश के बावजूद भी अभी तक अनुदेशक शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है ऐसी स्थिति में अनुदेशक शिक्षक आर्थिक तंगी के शिकार हैं ब्लॉक उपाध्यक्ष मिथिलेश यादव ने कहा कि जब से सरकार आई है तब से अनुदेशक शिक्षकों को लगातार आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करती जा रही है इस अवसर पर ओमप्रकाश सिंह, सोनू यादव, मनोज पांडे, सुरेश, पंकज, नागेंद्र, सौरभ, कविता, निशा, अप्सरा, शिवानी, कुसुम कौशिल्या आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव