लालगंज आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। श्रीकृष्ण गीता राष्ट्रीय इंटर कालेज लालगंज में पूर्व व्यवस्था के अनुसार अधिक छात्राओं के प्रवेश के कारण कई सेक्शन मिलकर एक क्लास का पठन-पाठन का कार्य कराया जाता था। समस्याओं के कारण पीटीए व संस्थाधिकारियों के निर्णय के अनुसार प्रवेश परीक्षा कराकर कक्षा नौ के दो लिस्ट में 350 के सापेक्ष 199 छात्र छात्राओं का प्रवेश लिस्ट व इण्टर मीडिएट के कला, विज्ञान व व्यवसायिक वर्ग में दो लिस्ट में 325 के सापेक्ष कुल 279 छात्र छात्राओ की लिस्ट प्रकाशित हुई है। प्रवेश के लिए अगला टेस्ट जुलाई माह मे प्रस्तावित है। विद्यालय की चल रही अच्छी व्यवस्था को ध्वस्त करने के लिए कुछ शिक्षक प्रवेश में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर प्रवेश दिलाने की बात कह रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि इंटरमीडिएट स्तर पर कला व विज्ञान में कुल 14 प्रवक्ता कार्यरत हैं। कामर्स छोड़कर सभी विषयो की मान्यता प्राप्त है। विद्यालय में 24 कमरों के सापेक्ष वर्तमान में 12 कमरे पठन पाठन योग्य हैं। शेष कमरो की छतें जर्जर हो चुकी हैं किसी समय धरासाई हो सकती हैं। वहीं छात्र छात्राओं से पठन पाठन एवं अनुशासन की बात पूछी गयी तो बताया कि नये प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार मिश्रा के समय में बहुत ही अच्छे ढंग से चल रहा है। विद्यालय समय मंे छात्र-छात्राओं व अध्यापको को कैम्पस से बाहर जाने के लिए प्रधानाचार्य से अनुमति लेनी पड़ती है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद