आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के अध्यापकों एवं कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौपने के बाद भी पूरा न होने पर शिक्षक पंकज सिंह नेताजी की जयंती पर आमरण अनशन पर बैठ गये। इस मौके पर भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पाण्डेयगुट द्वारा जनपद के अध्यापकों एवं कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर जनपद कार्यकारिणी ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, आजमगढ़ पर दो बार अनिश्चितकालीन धरना दिया, जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक स्वंय धरना पर उपस्थित होकर लिखित आश्वासन दिये कि 15 दिन में समस्याओं का निस्तारण कर दिया जायेगा लेकिन 20 जनवरी तक समस्याओं का निरस्तारण न होने के कारण 23 जनवरी से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर आमरण अनशन पर बैठने का निर्णय किया था और इस सूचना से जनपद के उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत भी करा दिया गया था जिसके क्रम में जनपद के जिला मंत्री पंकज कुमार सिंह नेता जी सुभाष चन्द्र बोश के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए आमरण अनशन पर बैठ गये।
जिला मंत्री ने कहा कि जब तक जनपद के अध्यापकों के मूल्यांकन पारिश्रमिक का भुगतान, एपीएस कटौती को सम्बन्धित अध्यापकों एवं कर्मचारियों के पीआरएएन खातों में भेजने, जनपद मुख्यालय स्थित राजकीय एवं माध्यमिक विद्यालयों को ही मूल्यांकन केन्द्र बनाये जाने के साथ-साथ और भी जो लम्बित समस्याओं का माँग-पत्र दिया गया है जब तक उसका समाधान नहीं हो जायेगा तक तक मैं आमरण अनशन समाप्त नहीं करूगा। आज आमरण अनशन स्थल पर संरक्षक राम जन्म सिंह, डॉ0 जयशंकर मिश्र जिलाध्यक्ष, राजेन्द्र यादव प्रधानाचार्य, सुशील सिंह मण्डल अध्यक्ष शिक्षणेत्तर संघ, अबरार अहमद कोषाध्यक्ष, रामधनी, राजेश, नेसार अहमद, महमूद इरफान अमरेष मौर्य, विनय यादव, राहुल सिंह, अमरनाथ मिश्र, मो. तारिक एजाज आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार