आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शिक्षक व पत्रकार प्रदीप तिवारी की माता का स्वर्गवास वाराणसी में इलाज के दौरान हो गया। मौत की सूचना मिलते ही शिक्षकों पत्रकारों सहित क्षेत्रीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी। उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा।
जीयनपुर नगर पंचायत के समता नगर निवासी शिक्षक व पत्रकार प्रदीप तिवारी की माता कुसुम तिवारी कुछ दिन से विमार थी जिन्हे उपचार के लिए परिजन वाराणसी ले गये थे जहां उपचार के दौरान उनका स्वर्गवास हो गया। उनका अंतिम संस्कार दोहरी घाट स्थित मुक्ति धाम पर किया गया। कुसुम तिवारी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर गयी हैं। कुसुम तिवारी गृहणी थी, पूजा पाठ में उनका काफी विश्वास था। वह मृदुभाषी थी, उनके चार पुत्र व एक पुत्री हैं। मौत की सूचना मिलते ही ब्लाक प्रमुख अजमतगढ़ मनीष मिश्रा, बहादुर चौबे, अरविन्द जायसवाल, पूर्व विधायक बंदना सिंह, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, मनोज श्रीवास्तव, अनुराग यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी कुलदीप नरायन सिंह, दिलीप राय, अंशु राय, अनिल मिश्रा, कमलनयन, विमल प्रकाश, अतुल त्रिपाठी, डा. ईशदत्त पाण्डेय, डा. नरेन्द्र त्रिपाठी, एवं कई दलों के नेताओं ने शोक संबेदना व्यक्त किया।
इसी क्रम में जन संदेश टाइम्स कार्यालय ऐरा निवास रैदोपुर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांिन्त के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। इस मौके पर अमित राय, सुबास लाल श्रीवास्तव, प्रमोद यादव, महेन्द्र यादव, ज्ञानेन्द्र कुमार, दीपू खरवार, आशुतोष सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल