रानीकीसराय आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा राज्य पुरुस्कार के लिए शिक्षक अभिमन्यु यादव का आजमगढ जनपद से चयन होने पर शुभचिंतकों शिक्षकों मे प्रसन्नता व्याप्त है।
मूल रुप से बलिया जनपद निवासी शिक्षक अभिमन्यु यादव जनपद के कई विद्यालयों मे शिक्षण कार्य किये।इन दिनो कंपोजिट विद्यालय सरायमीर मे तैनात थे।अभिमन्यु यादव ने अपने टीम के साथ प्रयास से छात्र संख्या बढाने मे अव्वल रहे और तीन बार नो एडमिशन का बोर्ड लगाना पडा।स्मार्ट क्लास.छात्रो के सहयोग के लिए बैंक.नवाचार आदि मे निरंतर लगे रहे।इस विद्यालय के छात्र किसी भी प्राइवेट शिक्षण संस्थान से कम नही है।कोरोना काल मे भी छात्रो की मानिटरिंग और शिक्षण कार्य करना इनकी सफलता मे सगल रहा।बुद्ववार को राज्य शिक्षक पुरुस्कार के चयन की खबर ज्यो ही लगी सभी मे खुशी छा गई। अभिमन्यु की सफलता पर शिक्षक संघ के श्यामबिहारी सिंह यादव.प्रिया राय.शिवानी मौर्य.सुरेन्द्र यादव.रविन्द्र यादव आदि शिक्षकों ने बधाई दी।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा