20वीं वाहिनी पीएससी में फंदे से लटकता मिला टेलर का शव

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। 20वीं वाहिनी पीएससी बलरामपुर में सोमवार की सुबह टेलर का गमछे के सहारे शव लटकता देख सभी सन्न रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई।
गोरखपुर के चिलुआता थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी मो. इरफान वर्ष 2022 बैच के थे। उनकी प्रथम तैनाती 20वीं वाहिनी पीएससी बलरामपुर आजमगढ़ में टेलर के पद हुई थी। लगभग दो वर्ष पहले ही शादी हुई थी और बच्चे भी नहीं हैं। सुबह सभी जवान ग्राउंड पर परेड के लिए आए, लेकिन इरफान नहीं पहुंचे। उस समय किसी ने कोई विशेष ध्यान नहीं दिया। लगभग 11 बजे जब वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो कल्याण केंद्र प्रभारी द्वारा कंट्रोल रूम को अवगत कराया गया। ड्यूटी से नदारत की सूचना पर अधिकारी इरफान के आवास पर पहुंचे, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से देखा तो गमछेे के सहारे चुल्ले से शव लटक रहा था। ऐसे में जवानों की मदद से दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया। आनन-फानन जवान एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों द्वारा मौत की सूचना परिजनों को दे दी गई है। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद सेनानायक सुनील कुमार शुक्ला के निर्देश पर जवानों ने 20वीं पीएससी बलरामपुर में शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सलामी दी। मौत को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस मौके पर क्वाटर मास्टर श्रीपाल, मेजर सूबेदार, ड्यूटी प्रभारी विजय पांडेय, सूरज मिश्रा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *