तरवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को जिले में मिला दूसरा स्थान

शेयर करे

तरवां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के अंतर्गत एक बार फिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरवा को पूरे जनपद में द्वितीय स्थान मिला। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरवा के अधीक्षक डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ.विजय एवं उनके सहयोगी स्वास्थ्य कर्मियों के कुशल नेतृत्व में सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को जमीनी स्तर पर उनके और उनकी टीम द्वारा समय से पूरा किया जाता है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरवां पर जब से डॉ.देवेंद्र की तैनाती अधीक्षक के रूप में हुई है तब से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूरे जनपद में अपना एक अलग ही स्थान रखता है। पिछली बार भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरवां को पूरे जनपद में द्वितीय स्थान मिला था और डॉ.देवेंद्र को सम्मानित किया गया था। इस बार भी पूरे जनपद में तरवां को द्वितीय स्थान मिला जहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उन्हें पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। डॉ.देवेंद्र सिंह द्वारा समय-समय पर कैंप के माध्यम से और गांव-गांव में भी कैंप के माध्यम से सभी लोगों को जागरूक करने का कार्य भी किया जाता है। कोरोना कल में भी डॉ.देवेंद्र की टीम ने काफी अच्छा कार्य किया। फ्रंटलाइन वॉरियर्स की तरह यह लोग डटे रहे। आज भी इन लोगों द्वारा बड़ी विनम्रता, ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक सभी कार्यों को समय-समय पर पूर्ण कराया जाता है।
पटवध प्रतिनिधि के अनुसार जनपद में जिला महिला चिकित्सालय आजमगढ़ को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.आईएन तिवारी ने सभी लोगों को हार्दिक बधाई दी और सभी अन्य चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मियों को अत्यधिक परिश्रम करने तथा प्रधानमंत्री मातृत्व योजना की महत्वाकांक्षी योजना को अत्यधिक सफल बनाने एवं प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया। चिकित्साकर्मियों में हर्ष उल्लास का वातावरण देखा गया।
रिपोर्ट-दीपक सिंह/बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *