आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंगा समग्र गोरक्ष प्रांत की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर नगरपालिका में रविवार को आयोजित की गई, जिसका शुभारंभ गंगा समग्र के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष ने दीप प्रज्वलित कर किया। बतौर मुख्य अतिथि रामाशीष ने कहा कि 2025 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक के सौ वर्ष पूर्ण होने पर गंगा की सहायक नदियों को भी स्वच्छ करने का गंगा समग्र का लक्ष्य है, जिसमें जनपद में बहने वाली तमसा नदी को भी शामिल किया गया है।
उन्होंने गंगा के धार्मिक महत्व की चर्चा करते हुए उसके निर्मल और अविरल होने पर जोर दिया और कहा कि गंगा को स्वच्छ करने के लिए सहायक नदियों का स्वच्छ होना आवश्यक है। जिसके लिए गंगा समग्र सतत प्रयासरत है और प्रयागराज महाकुंभ में गंगा समग्र महासंगम में विशेष निर्णय लिए जाएंगे। प्रांत संयोजक राज किशोर मिश्र ने बताया 2025 में गंगा समग्र का लक्ष्य हर जिले मे कम से कम सौ हरिशंकरी पौधे लगाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सहायक नदियों की स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान में जी जान से जुटकर जल और वायु प्रदूषण से मुक्ति में अपना विशेष योगदान दें। बैठक संयोजक व आर्यमगढ़ विभाग के संरक्षक सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन ने अतिथियों का स्वागत किया। राजनारायण तिवारी, विजय राज, अजय राय, डॉ. एचएन पाठक, दिलीप, पंकज मिश्रा, विवेकानंद मिश्र, अवधेश सिंह, राजेश रंजन, रामवृक्ष गिरी, डॉ. मृदुला मिश्रा, भारती सिंह, डॉ. वीना गुप्ता, मिथिलेश पांडेय, महिमा तिवारी, अनिल शंकर श्रीवास्तव, अजय विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार