टापर जैनब बानो को किया गया पुरस्कृत

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव स्थित मकतबा इस्लामिया में वार्षिक परीक्षा संपन्न होने के उपरांत बच्चों का परीक्षाफल वितरित किया गया। सभी स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली देवगांव कस्बे की छात्रा जैनब बानो को ट्रॉफी, उपहार और नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
इसी प्रकार द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा पांच की बहादुरपुर की मरियम बानो को भी ट्रॉफी, मेडल, उपहार और नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली चौथी दर्जे की कस्बे के देवगांव की सोमैया को ट्रॉफी, मेडल, उपहार और नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
मदरसा के सदर मुदर्रिस हाफिज अबू जफर ने बताया कि प्रत्येक कक्षा में स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। प्रधानाध्यापक हाफिज अबू जफर के अनुसार इस वर्ष से बच्चों के लिए कंप्यूटर की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर शमशेर कुरैशी, मतीन कुरैशी, हाजी एहसान अहमद, हाफिज अतीक, अजीजुर्रहमान अंसारी, हाफिज अबू तल्हा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *