अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के अलीपुर निवासी तंजील खान मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट क्वालीफाई करने के बाद घर पहुंचने पर स्वागत हुआ। इस दौरान बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा रहा।
रविवार को कोटा से अपने घर अल्लीपुर में नीट क्वालीफाई करने के बाद पहली बार पहुंचने पर ग्रामीणों ने युवक का उत्साहवर्धन करते हुए जोरदार स्वागत किया। विदित हो कि तंजील खान ने नीट परीक्षा में 720/618 नंबर प्राप्त किया है। अगले महीने में काउंसलिंग के लिए घर पहुंचे तंजील खान का उनके घर पर पहुंचकर लोगों ने बधाई दी। इस दौरान भाजपा नेता फुरकान खान, महफूज़ प्रधान, चंद्रभान यादव पूर्व प्रधान, सर्फुद्दीन खान, मेराजुद्दी खान, डॉ.इमामुद्दीन खान, निजामुद्दीन लेखपाल, अतीक खान, युसुफ खान, असलम खान, शहाबुद्दीन खान आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-फहद खान