माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। हरिऔध कला केंद्र में तमसा नदी के पुनर्जीवन के लिए स्वच्छ अविरल बनाने को लेकर डीएम की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिलाधिकारी ने 11 ब्लॉकों के लगभग 111 प्रधानो और उससे संबंधित कर्मचारियों के साथ फेस टू फेस संवाद किया था जिससे मनरेगा योजना के अंतर्गत इस तमसा नदी को स्वच्छ बनाने की योजना बनाई गई थी।
उक्त के क्रम में बुधवार को डीसी मनरेगा अहरौला ब्लाक पर पहुंचकर अंबेडकर नगर से आजमगढ़ में तमसा नदी का निरीक्षण किया और संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि नदी के किनारे बांधों पर फलदार पौधो के साथ ऐसे पौधे लगाए जाएं जिससे एक बन संपदा तैयार हो और हरियाली भी मिल सके। नदी के अंदर के खरपतवार की सफाई की जाए और जिन जगहों पर नदी के किनारे लोग खुले में शौच कर रहे हैं वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर उनको चिन्हित किया जाए। नदी के किनारे डस्टबिन लगाए जाएं जिससे कोई भी सामान नदी में लोग न फेंके डस्टबिन में डालें। गांव में जागरूकता कार्यक्रम चलाकर तमसा को साफ करें और नदी के किनारां को पौधे लगाकर पार्क जैसा माहौल तैयार करें। अहरौला ब्लाक के कुल 17 गांव 15 किलोमीटर के दायरे में हैं। खंड विकास अधिकारी अहरौला विनीत यादव ने बैठक करके सभी कर्मचारियों को इस योजना को विस्तार देने के लिए कार्य योजना बनाने को दिशा निर्देश जारी किया है और एक हफ्ते के अंदर ही तमसा नदी को पूर्ण रूप से साफ करना है।
इस मौके पर एडिओ पंचायत अरविंद शर्मा, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी राहुल कुमार सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी संतोष यादव, ग्राम प्रधान सुवेंद्र राजभर, जेई जयराम प्रजापति, मनोज सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह