आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शेखर सोशल महिला महाविद्यालय, सिधारी, आजमगढ़ में स्काउट के विशेष शिविर के अंतिम दिन विकास एवं शिक्षण समिति ने कई कार्यक्रम आयोजित किए। भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशानुसार जनपद में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान विगत कई दिनों से जोर शोर से चलाया जा रहा है। उसी क्रम में टॉक शो आयोजित किया गया, जिसमें यातायात व सड़क सुरक्षा संबंधी विभिन्न आयामों पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम को मार्थ, भारत सरकार के रोड सेफ्टी क्लब आजमगढ़ के नोडल ऑफिसर प्रांशु सिंह और स्काउट के डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर अवधेश यादव ने संबोधित किया। इस अवसर पर जागरूकता गेम का भी आयोजन किया गया। विजेताओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एक सिग्नेचर कैंपेन भी आयोजित हुआ जिसमें सभी उपस्थित जनों ने अपने-अपने हस्ताक्षर करके सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन हेतु प्रतिबद्धता दर्शायी। अनुपम सिंह ने भी सड़क सुरक्षा से संबंधित जरूरी बातें बताई। संचालन वेस इंडिया के निदेशक डॉ.राजेश श्रीवास्तव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ.प्रकाश चंद्रा ने किया। कार्यक्रम के सफल संयोजन में स्काउट के आई टी कोऑर्डिनेटर अजय यादव, अनुराग सिंह, संजय सिंह, डा.अरुण पाण्डेय, अनुरागिनी सिंह, अनीता साइलेस, राहुल सिंह लगे रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार