पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद में मौसम परिवर्तन के चलते लोगों को सर्दी, जुखाम, बुखार की बीमारी का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला चिकित्सालय तक लोग इलाज के लिए डाक्टर के पास कतार में खड़े हैं। इसे लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अशोक कुमार ने बताया कि इस सीजन में शरद और गरम को लेकर वायरल फीवर तथा जुखाम, बुखार, खांसी की समस्या बनी हुई है। जिसके चलते जनपद के सभी उच्च प्राथमिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाइयों की उपलब्धता करा दी गई है। हमारे पास सारी दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। इस बदलते मौसम में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। जनपद में अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पताल पैथोलॉजी के बारे में बताया कि अब तक कुल लगभग 36 क्लिनिकों को सील किया जा चुका है और 70 से 72 क्लीनिक और पैथोलाजी संचालकों को नोटिस जारी की जा चुकी है। इसी तरह से जांच पड़ताल का कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा।
रिपोर्ट-बबलू राय