अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राजकीय पालिटेक्निक अतरौलिया में छात्रों को टैबलेट का वितरण करने के साथ वक्ताओं ने कहा कि आम तौर पर रोगों के इलाज के लिए टैबलेट दिया जाता है, लेकिन सरकार की ओर से छात्रों को दिया जाने वाला टैबलेट छात्रों की शैक्षिक समस्याओं का इलाज करने में मददगार साबित होगा।
प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु राजकीय पालिटेक्निक अतरौलिया द्वारा संचालित आल इंडिया चिल्ड्रेन केयर एजुकेशन एंड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा मकरहा अतरौलिया के छात्र, छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. कृष्ण मोहन त्रिपाठी अध्यक्ष चिल्ड्रेन कालेज और स्कूल तथा डाक्टर सुबोध कांत प्रिंसिपल राजकीय पालिटेक्निक कालेज मकरहा द्वारा कालेज के 92 छात्रों व 24 छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। मुख्य अतिथि कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने कहा कि टैबलेट वितरण से बच्चों को तकनीकी शिक्षा में काफी सहायता मिलेगी, साथ ही साथ आनलाइन सुविधाओं में भी बच्चों का भविष्य अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य तथा शिक्षा में सफलता के लिए टैबलेट का वितरण किया जा रहा है। अब बच्चे घर बैठे ही तकनीकी शिक्षा का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में छात्र-छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में कोई दिक्कत ना हो, छात्र छात्राएं डिजिटल तरीके से शिक्षा ग्रहण कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। अध्यक्षता अखिलेश उपाध्याय ने की। को-आर्डिनेटर रितेश प्रजापति, विकास चतुर्वेदी, सुसेन यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद