मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गांधी स्मारक त्रिवेणी पीजी कालेज बरदह में गुरूवार को प्राचार्य प्रो.विजय कुमार राय की अध्यक्षता में छात्र, छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। टैबलेट पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मार्टिनगंज ब्लाक पमुख सौरभ सिंह वीनू तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो.अजित प्रसाद राय उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यह सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त करना है। प्रो.अजित प्रसाद राय ने टैबलेट तथा स्मार्टफोन की उपयोगिता और इसका उपयोग कर कैसे दक्षता हासिल की जा सकती है, उसके बारे में बताया। कार्यक्रम के नोडल प्रभारी डॉ.देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि इस सत्र में कुल 23 विद्यार्थियों को टैबलेट का वितरण किया जाना है जिसमे से 10 का वितरण किया गया। शेष को वितरण यथाशीघ्र किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ.सर्वेश तिवारी, धीरेंद्र सिंह, अशोक पांडेय, अवनीश, प्रतिमा आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी