लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बरदह क्षेत्र के छतरपुर ग्राम में स्थित फूला देवी मंगरु सिंह मेमोरियल महाविद्यालय में फाइनल के छात्र-छात्राओं को टैबलेट को वितरित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शुभासपा राष्ट्रीय सलाहकार जसवंत सिंह शिवली रहे।
प्राचार्य अख्तर अहमद ने बताया कि महाविद्यालय में 77 छात्र छात्राओं को टैबलेट सरकार की महत्वाकांक्षी योजना व स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण के अंतर्गत वितरित किया गया। टैबलेट पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गये। इस मौके पर सौरभ सिंह प्रवक्ता मीनू यादव प्रवक्ता रेनू वर्मा मनोज कुमार राजभर अमर जीत सरोज दीपक कुमार विजय कुमार प्रदीप तिवारी एवं छात्र-छात्राओं में साधना सरोज पारुल राय संजय कुमार मीरा राजभर सूर्यकांत प्रजापति दीक्षा यादव मीनू सिंह रिजवाना बानो करीना विश्वकर्मा सहित भारी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद