अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के केशरी चौक पर स्थित एक मिठाई की दुकान के गोदाम में अचानक आग लग गयी। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल धारण कर लिया। आगलगी में दुकान में रखा सारा सामान जल गया।
आग देख स्थानीय लोगो द्वारा नगर पंचायत निवासी दुकान स्वामी सोनू मोदनवाल को इसकी सूचना दी गयी। आनन फानन में लोग बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने लगे लेकिन आग और ज्यादा बढ़ने लगी तो इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गयी। कोहरे की वजह से कुछ बिलम्ब से पहुंचे फायर बिग्रेड के जवानों ने लगभग सुबह 3 बजे तक आग पर क़ाबू पाया तब तक मिठाई की गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। मिठाई के गोदाम में रिफाइंड, घी, मैदा, चीनी, गट्टा, मीठा आदि मौजूद था जिसकी वजह से आग ने और विकराल रूप ले लिया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गयी और आग बुझाने में मदद की। दुकान स्वामी सोनू मोदनवाल ने बताया कि दुकान में लगभग दो से ढाई लाख रुपये का भारी नुकसान हुआ है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद