आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आर्यमगढ़ गोरक्षप्रान्त के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर पूरे जिले में सभी नगर इकाइयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रदेश उपाध्यक्ष डा. प्रशांत राय ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं की बैठक पिछले 2 जनवरी से 10 जनवरी तक सभी नगर इकाईयों में हुई थी। सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने नगरों में धूमधाम से विवेकानंद की जयंती मनाया। पूर्व प्रान्त उपाध्यक्ष मंजुला सिंह ने बताया कि कार्यक्रम स्वरूप में संगोष्ठी, पुष्पांजलि, दीपदान, खेल गतिविधि, छात्र संवाद, प्रतियोगिता रहा। प्रान्त प्रवासी मारुति नंदन ने बताया कि स्वामी जी हमेशा युवाओं के भविष्य के विषय पर चिंता करते थे उनको शारिरिक, मानसिक, समाजिक मजबूत करने हेतु हमेशा उन्होंने प्रयास किया। भारत के आध्यात्मिकता को प्रचारित करने स्वामी जी का बड़ा योगदान रहा हैं। इस दौरान जिला प्रमुख आर्यमगढ़ जगदम्बा सिंह एवं लालगंज जिला प्रमुख डा. अजित प्रसाद राय ने संयुक्त रूप से स्वामी जी के जीवन सर प्रेरणा लेने की अपील किये। इस दौरान विभाग संगठन मंत्री शिवम पाण्डेय, शहादुज अली, रामजन्म कुमार, जितेंद्र प्रजापति, अजय मौर्य, कृपामणि, शिखा, आँचल, असमेत अन्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार