विवादित बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला जलाया गया

शेयर करे

राष्ट्रवादी युवा वाहिनी ने विरोध स्वर में की जमकर नारेबाजी, गिरफ्तारी की भी मांग

सोनभद्र (सृष्टि मीडिया)। राबर्ट्सगंज के स्वर्ण जयंती चौक पर जुलूस के शक्ल में पहुंचे राष्ट्रवादी युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। सोनभद्र के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संतोष पाण्डेय के नेतृत्व में पैदल मार्च करके स्वामी प्रसाद की शव यात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया। स्वर्ण जयंती चौक पर पुतला दहन किया गया। बताते चलें कि सपा के नेता स्वामी प्रसाद ने रामचरितमानस को बैन करने की बात करते हुए इस पुस्तक को नफरत की किताब और समाज में हीनता फैलाने वाली किताब कहा था। वहीं समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा लगातार रामचरित मानस का विरोध कर सनातनियों, साधु संतों के विषय मे गलत तरीके से भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में देश और प्रदेश में राजनीतिक भूचाल सा आ गया है।

जिले के भी हिंदू संगठनों में रोष

दूसरी तरफ, हिन्दू संगठनों में काफी रोष देखने को मिल रहा है। जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं और उनके खिलाफ देश द्रोह का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। ऐसे में सोनभद्र में भी हिन्दू संगठन आग बबूला होकर सड़को पर है और उनके पुतले फूक सरकार से गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। वहीं, जिलाध्यक्ष संतोष पांडेय ने कहा कि हिन्दू धर्म को लगातार टारगेट किया जा रहा है। रोज के रोज हमारे देवी देवताओं को धार्मिक ग्रंथों को अपमानित करने की कोशिश की जा रही है। राष्ट्रवादी युवा वाहिनी सरकार से ये मांग करती है कि उनके खिलाफ राष्ट्र द्रोह का मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी किया जाए। हमें हमारे धर्म की रक्षा करने आती है और हमने आज इस शव यात्रा के माध्यम से यह बताने की कोशिश की है की हिन्दू धर्म स्वामी प्रसाद मौर्या का पूर्ण रूप से बहिष्कार करता है और ऐसे लोग को अपने समाज से अंतिम विदाई दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *