संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदाव स्थित बाबा सहोरु दास स्मारक महाविद्यालय के पास गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने नवनिर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन फीता काटकर किया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज के युग में लोग अपराध से डरें और अपराध करने वाले कतई नहीं बक्से जाएंगे वहीं पर सुझाव दिया कि लोग उद्योग व्यापार अपनाकर अपनी रोजी-रोटी चला सकते हैं उद्घाटन पुलिस अधीक्षक द्वारा फीता काटकर किया गया उसके बाद संबोधित करते हुए उन्होंने बताया सरायमीर सहित दीदारगंज, गम्भीरपुर व बरदह थाना के सीमा होने पर बनाई गई है इससे सरायमीर थाने की दूरी दस किलोमीटर होने की वजह से अपराध पर अंकुश देरी से लगता था अब इसके बनने से गौकशी, छिनैती, दुर्घटना व अन्य अपराध पर काबू पाया जा सकता है इससे जनता को भी राहत मिलेगी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत इस क्षेत्र में कुल 22 हिस्ट्रीशीटर है इसे कंट्रोल करना प्राथमिकता होगी यह जनपद अब विकास के पथ पर है वही सड़क के बनने पर इस क्षेत्र में ढाबा,होटल, व अन्य बड़े कारोबार किये जा सकते है पुलिस हमेशा सतर्क रहेगी। मौके पर पुलिस कप्तान ने जमीन उपलब्ध कराने वाले विद्यालय के प्रबंधक हरिभुवन यादव को सम्मानित किया पुलिस चौकी जन भागीदारी में अपनी अहम भागीदारी निभाने वाले आरक्षी चंदन कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक में सम्मानित किया वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल यादव ने भी अंग वस्त्र पहनाकर पुलिस कप्तान का स्वागत किया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी फूलपुर किरन पाल सिंह, निवर्तमान थाना अध्यक्ष सरायमीर यादवेंद्र पांडे वर्तमान थाना अधीक्षक महमुदुल हसन, मोहम्मद शाहिद सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव