चार साल से मुख्य मार्ग पर बह रहा नाबदान का पानी

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के नेवादा गांव में जल निकासी की व्यवस्था न होने से ग्रामीणों को नाबदान के गंदे पानी से होकर आवागमन करना पड़ रहा है। लगभग 60 घर के बच्चे, महिलाएं और पुरुष सभी परेशान होकर प्रदर्शन किए। ग्रामीणों ने जल निकासी की व्यवस्था की मांग की है।
विकास खण्ड फूलपुर के नेवादा गांव में नाली का निर्माण न होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले चार साल से गांव के मुख्य मार्ग पर नाबदान का गन्दा पानी बह रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि नाली का निर्माण न होने से 60 घर के लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गांव के बीच में 10 बिस्वा का गड्ढा होने के बाद भी जल निकासी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। ग्राम प्रधान ओबैदुल्लाह का कहना है कि ग्रामीणों में आपसी सहमति बनाई जा रही है। सहमति बन जाने पर नाली का निर्माण कराया जाएगा। इस अवसर पर इन्द्रबली यादव, नंदलाल यादव, धर्मराज यादव, राज बहादुर यादव, साबित, सरिता, अनिता, मीरा, गीता, शकुंतला, लीलवती, लालती, ऊषा आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *