लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शासन की मंशानुसार उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन किया गया। समर कैम्प का संचालन शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में शिक्षा क्षेत्र ठेकमा के खण्ड शिक्षा अधिकारी रविप्रकाश के कुशल निर्देशन में उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसरेड़ी में समर कैंप का आयोजन हुआ। जिसका शुभारम्भ प्राथमिक विद्यालय सिसरेड़ी के प्रधानाध्यापक श्याम सुंदर तिवारी एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसरेड़ी के प्रभारी दिनेश यादव द्वारा किया गया। समर कैम्प का संचालन सुशील कुमार सिंह एवं मनीष कुमार गुप्ता द्वारा किया जा रहा है। बच्चों को योगाभ्यास, रचनात्मकता का विकास करने वाली गतिविधियों एवं ग्रीष्मावकाश में सक्रियता बनाये रखने के लिए तरह तरह की गतिविधियों का आयोजन किया गया। बच्चों में समर कैम्प को लेकर काफी उत्साह रहा। इस अवसर पर खुशी यादव, सृष्टि, शगुन, आर्यन यादव, मोनिका, दीक्षा, अंशिका, रुचि सहित अन्य बच्चे उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद