पटेल इंटर कॉलेज में समर कैंप का हुआ समापन

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मंगलवार को पटेल मेमोरियल इंटर कालेज, के प्रांगण में समर कैंप समापन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा लालगंज के जिलाध्यक्ष विनोद राजभर मौजूद रहे। अध्यक्षता कालेज प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह एवं प्रधानाचार्य अरुण कांत सिंह तथा संचालन डॉ.दिनेश सिंह ने किया।
इस दौरान बच्चों द्वारा समर कैंप के अंतर्गत सीखी गई गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया और प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कार एवं स्कूल बैग वितरित किए गए। जिलाध्यक्ष विनोद राजभर ने योग व व्यायाम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शारीरिक व मानसिक विकास के लिए ऐसे शिविर अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय मेरे जीवन की नींव है और इस शिविर के माध्यम से बच्चों को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। इस विद्यालय के लिए जो भी जरूरत पड़ेगी मैं उसके लिए तत्पर रहूंगा। दिनेश सिंह ने कहा कि यहां पर चार योग प्रशिक्षकों द्वारा लगातार 21 दिनों तक बच्चों को सिखाया गया जिसमें 120 बच्चे आज तक उपस्थित रहे। छात्रा शीतल पांडेय ने बताया कि समर कैंप के माध्यम से हमें प्रतिदिन योग व्यायाम उठना बैठना अनुशासन में रहना संवाद आदि की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर प्रमोद चतुर्वेदी, नीरज तिवारी, अभिषेक सिंह सोनू, डॉ. दिनेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, जयदीप श्रीवास्तव, रामा साव, सुरेंद्र तिवारी, सुधीर राजभर, मुन्ना सिंह, आशीष सिंह, मनोज राजभर, वीरेंद्र राजभर, मोनू गुप्ता, अरविंद राजभर, पन्नू राजभर, पप्पू राजभर, प्रदीप पांडेय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *