हमलावरों ने दो पुलिसकर्मियों को भी मार दी गोली
पाकिस्तान (सृष्टि मीडिया)। यहाँ पेशावर में शुक्रवार को उस समय हड़कम्प मच गया जब नमाज़ के दौरान मस्ज़िद इमाम बरगाह में भीषण विस्फोट हो गया। हादसे में करीब 30 लोगों की मौत की सूचना आ रही है वहीं, 55 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मौके पर अफरातफरी
बतादें, पेशावर के सीसीपीओ के अनुसार, कोचा स्थित इमामबाड़ा में पुलिसबल की तैनातगी थी। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार हमलावरों ने दो पुलिसकर्मियों को गोली मार दी और इमामबाड़ा के अंदर घुस गए। यह आत्मघाती हमला बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फोर्स पहुँच गई। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराने के साथ ही मृतकों को बाहर निकाला जा रहा है। स्थानीय सूचनाओं की मानें तो जुमा की नमाज़ के दिन यह इलाका खचाखच भरा रहता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अफगानिस्तान में तालिबान के आने पर पाकिस्तान में आतंकी हमले बढ़ गए हैं।