फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सभागार में ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं प्रधानों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में पूर्व की प्रस्तावित कार्य योजना पर कराये गए कार्यों की जानकारी दी गयी और गांव के विकास कार्य कराने के लिए विचार विमर्श के लिए लिखित सुझाव मांगे गये।
क्षेत्र पंचायत की बैठक में समाज कल्याण सहकारिता स्वास्थ शिक्षा बाल विकास परियोजना कृषि बिभाग के स्थानीय अधिकारियों द्वारा शासन द्वारा संचालित लाभदायी योजनाओं की जानकारी दी गयी। तत्पश्चात पंचायत प्रतिनिधियों को उनके विचार समस्या से अवगत होने के लिए खुले मंच से बोलने बात रखने का अवसर दिया गया। ग्राम प्रधान अमरेथु उमाशंकर यादव आदि ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर चिकित्सा धिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी समाज कल्याण अधिकारी गौरव यादव राजेन्द्र प्रसाद अरविंद अस्थाना प्रमोद कुमार यादव प्रधान महताब बीरेन्द्र यादव राम अवतार अजित अनारसी यादव महताब आलम दिनेश चौरसिया दिलीप कुमार यादव धर्मेन्द्र प्रजापति कुंजन गौतम सतीस यादव अखिलेश बबलू राजबहादुर यादब चन्द्रबली बिन्दु यादव चंदभान यादव घनश्याम इंद्राज जमशेद सहित सैकड़ों की संख्या में प्रधान क्षेत्र पंचायत सहायक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय