तौल न होने से नाराज गन्ना किसानों ने हाईवे पर लगाया जाम

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित गन्ना क्रय केंद्र पर तौल न होने से नाराज गन्ना किसानों ने गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रालियों को नेशनल हाईवे पर खड़ी करके रास्ता जाम कर दिया। इससे दोपहर 12 बजे से लगभग पौन घंटे तक आवागमन बाधित रहा।
जाम की सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष ने समझा-बुझाकर किसी तरह से रास्ता जाम समाप्त कराया। बता दंे कि सिकंदरपुर में गन्ना क्रय केंद्र पर कई दिनों से तौल बन कर दिया गया था। तौल न होने से नाराज आक्रोशित किसानों ने सेंटर के समीप ही पेट्रोल पम्प के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रालियां लगाकर जाम लगा दिया। किसान गन्ने की तौल करने की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने गन्ना किसानों को समझाने का प्रयास करने लगे लेकिन गन्ना किसान गन्ना तौल को लेकर जाम हटाने को तैयार नहीं थे। ऐसे में थानाध्यक्ष ने किसानों से गन्ना तौल कराने की बात कही तब जाकर किसान शांत हुए। इस दौरान लगभग पौन घंटे तक आवागमन बाधित रहा। कांटा इंचार्ज निखिल राय ने बताया कि हरियाणा 19 गन्ने को लेकर यह पूरा मामला है। चीनी मिल द्वारा यह गन्ना नहीं लिया जा रहा था और रिजेक्ट माना जा रहा है। इसलिए आज यहां पर हम खरीदारी बंद कर दिए थे। यहां पर अर्ली गन्ने की खरीदारी हो रही है, लेकिन जिन किसानों का वैरायटी हरियाणा 19 है उन किसानों का यहां पर नंबर लगा है। किसानों का कहना है कि हमारे पास यही गन्ना है, अर्ली जानकर यहां लगाए हैं लेकिन इसे हरियाणा 19 का नाम दिया जा रहा है। मेरे द्वारा किसानों से कहा गया है कि अगर आगे गन्ना नहीं ली जाएगी तो हम इनकी तौल नहीं करा पाएंगे। इसके लिए जीएम से किसानों की वार्ता हो रही है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *