आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय एवियन इन्फ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि बर्ड फ्लू से बचाव हेतु अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाएं। उन्होंने कहा कि सारे ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों के माध्यम से पशुपालकों एवं आम जनमानस को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक कराया जाए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि बर्ड फ्लू से बचाव के संबंध में आवश्यक गाइडलाइन का पंपलेट छपवाकर ग्राम प्रधानों/खंड विकास अधिकारी के माध्यम से वितरित कर जन सामान्य को जागरूक किया जाये। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित ग्रामों में शत प्रतिशत पशुओं का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने बताया कि अप्रत्याशित अधिक संख्या में पक्षियों की मृत्यु, काम्ब एवं बॉटल्स (कलगी) में सूजन व बैगनी रंग में परिवर्तित होना, पैरों में सूक्ष्म रक्त स्राव का होना, दस्त, नाक से स्राव एवं सांस लेने में परेशानी, अंडा उत्पादन में कमी बर्ड फ्लू के प्रमुख लक्षण हैं। उन्होने कहा कि एविएन इनफ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) के संदेह की स्थिति में क्या करें के अन्तर्गत अचानक मृत पक्षियों की सूचना तत्काल जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 9454417172 या पशुपालन निदेशालय स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 0522-741991, 2741 992 एवं टोल फ्री नंबर 18001804151 पर सूचित करें। अच्छी तरह पकाए गए कुक्कुट मांस या अंडा आदि से बर्ड फ्लू नहीं फैलता है, इसलिए कुक्कुट या कुक्कुट उत्पाद अच्छी तरह पकाकर ही खाएं। उन्होने कहा कि पोल्ट्री/पक्षियों के पालने के स्थान/फार्म के आस पास बायो सुरक्षा का पालन करते हुए साफ सफाई रखें तथा पोल्ट्री फार्म को डिसइनफेक्टेंट से सेनीटाइज करते रहे। पक्षियों को हैंडल करने के पश्चात एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन से हाथ को अच्छी तरह से धोएं। बर्ड फ्लू से संक्रमित पक्षी के संपर्क के आने पर चिकित्सक की सलाह पर दवा खाएं। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बर्ड फ्लू से बचाव के सम्बन्ध में जन जागरूकता करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, डीएफओ जीडी मिश्र, सीओ सिटी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मुकेश गुप्ता, एसीएमओ, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल