अचानक अमीर हुए व्यक्तियों की दें सूचना: मण्डलायुक्त

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मंडलायुक्त विवेक की अध्यक्षता में बुधवार को मंडलायुक्त सभागार में मंडलीय कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई। मंडलायुक्त ने आईबी, एलआईयू के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना, रिपोर्ट उपलब्ध करायें, जो अचानक अमीर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि टीम भेज कर उनका सत्यापन कराया जाए।
उन्होंने कहा कि गोपनीय स्तर से नए खुले होटल एवं ढाबे में बैठक करें तथा वहां की वास्तविक स्थिति पर नजर रखते हुए उनकी गतिविधियों का निरीक्षण करें। धार्मिक संस्थाओं द्वारा किए गए भवन निर्माण की भी गोपनीय स्तर से जानकारी इकट्ठा करें। ऐसे व्यक्तियों की भी पहचान किया जाए, जो अक्सर विदेशों, पाकिस्तान एवं अन्य देशों की यात्रा करते रहते हैं। उन पर नजर रखें तथा आने-जाने का कारण भी पता करें। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी नागरिकों का चिन्हिकरण करें तथा स्थानीय थाने को सूचित करें। कश्मीर से आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान भी सुनिश्चित करें। आईबी, एलआईयू तथा जिला प्रशासन आपस में समन्वय स्थापित कर सूचनाओं का आदान-प्रदान करें।
पुलिस उपमहानिरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि मंडल में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक है। मोहर्रम, मुख्यमंत्री भ्रमण, बृहद वृक्षारोपण अभियान को सकुशल संपन्न कराया गया है। बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में बाढ़ कंट्रोल रूम, बाढ़ चौकियों की स्थापना कर दी गई है तथा बाढ़ से निपटने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *