फरिहां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नवोदय प्रवेश परीक्षा में अभिनव पब्लिक स्कूल के दो बच्चों ने सफलता प्राप्त की है जिसमें प्रभात सरोज और सुगंधिता यादव शामिल हैं।
निजामाबाद तहसील अंतर्गत चकेदी निवासी प्रभात पुत्र सुनील सरोज को सफलता मिली है। उनके पिता एक किसान हैं जो कि बच्चों को किसानी करके पढाई करा रहे हैं। प्रभात की प्राथमिक शिक्षा अभिनव पब्लिक स्कूल अमौड़ा मोहिउद्दीनपुर में हुई थी। सफलता पाकर यह दिखाया दिया की प्रतिभा कहीं से भी निकल सकती है। इन बच्चों की सफलता से क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है। सभी लोग अभिनव पब्लिक स्कूल के शिक्षा ढांचे की सराहना करते थक नहीं रहे हैं। एक साथ दो बच्चों का एक ही साल में एक ही विद्यालय से नवोदय प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल करने से हर्ष का माहौल है। स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक रामसुधार चौहान ने सफल बच्चों को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अरविन्द कुमार यादव, मेवालाल यादव, नितिन निराला, रवि कुमार, विकास चौहान, महेश चंद्र आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव