आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। समता बालिका इंटर कालेज, सुराई सठियांव में मेधावी छात्राओं का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आरके ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के संस्थापक डॉ.प्रेम प्रकाश यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। पुरस्कार पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे।
इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संस्थापक डॉ.प्रेम प्रकाश यादव ने कहा कि आज बदलते शिक्षा के परिवेश में परिश्रम का अति महत्व है। जो विद्यार्थी परिश्रम एवं लगन से अपने पठन पाठन को आगे बढ़ायेगा, सफलता उनके कदम चूमेगी। विद्यालय में कला एवं विज्ञान वर्ग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 72.4 प्रतिशत फलक इमरान, सीरत खान 84.2 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। हाईस्कूल में अनामिका सिंह 87.83 प्रतिशत, अनिकेत 88.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर आरके ग्रुप के निदेशक डॉ.शशिकला यादव ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। रामराजी देवी महिला पीजी कालेज की प्राचार्य डॉ.शशिकला यादव, प्रधानाचार्य अनीता यादव, प्राचार्य डॉ.राजकुमार गुप्ता ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/मनीष श्रीवास्तव