सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गोपालपुर विधानसभा अंतर्गत एक मैरिज लॉन में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की। शुभारंभ बिलरियागंज मंडल अध्यक्ष रूद्रप्रकाश राय तथा मंडल उपाध्यक्ष सूर्य प्रताप लाल श्रीवास्तव ने मंत्री को अंगवस्त्रम और चित्र भेंट कर स्वागत कर किया। मंत्री श्री राजभर द्वारा केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला।
उन्होंने पार्टी पदाधिकारी को बताया कि गांव-गांव में एक चौपाल के माध्यम से लोगों को शासन द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में जागरूक करें और आने वाले 2027 के चुनाव में एक जुटता के साथ वोट देकर पार्टी को जिताने का काम करें। उन्होंने कहा कि जो भी क्षेत्र में मेहनत नहीं कर रहा है वह मुझे किसी भी काम के लिए मिलने का प्रयास न करें, ऐसे लोगों से मुझे नाराजगी है।
पार्टी बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी बदलना ही असली राजनीति है। आठ बार सपा ने पार्टी बदला नौ बार कांग्रेस ने पार्टी बदला, सात बार बसपा ने पार्टी बदला तो किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया और मैं केवल दो बार बदला तो प्रश्न उठने लगे। उन्होंने कब से राजनीति शुरू की इसके बारे में जानकारी दी और लोगों को जागरूक किया कि मेहनत करके पार्टी को मजबूत बनाने का काम करें।
इस मौके पर अरविंद पाठक, विवेक चौबे, रजी हैदर, संतोष पासवान, सरवन यादव, जगतपाल सिंह, सूर्यभान सोनकर, चंद्रपाल सिंह, नीरज सिंह, जयराम यादव, उमेश राजभर, पुजारी राजभर, चंद्रजीत राजभर, हौसला राजभर, गोपाल राजभर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *