सुभासपा प्रतिनिधि मंडल ने कोतवाल को सौंपा ज्ञापन

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र राजन राजभर के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाल फूलपुर से मुलाकात किया। क्षेत्र के शेखवलिया गांव में आठ जनवरी को हुई दीपचंद राजभर की हत्या के बाद ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जाम के संदर्भ में दर्ज मुकदमे से निर्दाेष लोगों का नाम निकालने की मांग की।
रुद्र राजन राजभर ने कहा कि पंचायती राज्य मंत्री ओमप्रकाश राजभर के निर्देश पर पार्टी के युवाविंग के पदाधिकारियों ने कोतवाल से मुलाकात किया और अवगत कराया कि शेखवलिया में हत्या के बाद जनाक्रोश पर पुलिस ने 20 नामजद और 150 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है जिसमें कई निर्दाेष ऐसे हैं जो गांव में थे ही नहीं। उन्होंने कहा कि पुलिस किसी निर्दाेष को परेशान न करे। कोतवाल से उन्हें आश्वासन मिला है कि किसी भी निर्दाेष को पुलिस परेशान नहीं करेगी। इस अवसर पर दीपक सिंह, अक्षय राजभर, राम नवमी राजभर, राम अचल राजभर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *