फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तहसील मुख्यालय के नाम से विद्युत सब स्टेशन शबाना रोड के किनारे ग्राम पंचायत सुदनीपुर में स्थापित है और ग्राम सभा की भूमि पर बना है। परंतु सुदनीपुर के ग्रामीणों को तहसील फीडर की भी विद्युत आपूर्ति नहीं मिलती है जबकि कैफ़ी आज़मी मार्ग लखनऊ बलिया मार्ग के किनारे सुदनीपुर में बने आवासीय भवन दुकान आदि को तहसील फीडर से विद्युत आपूर्ति मिलती है। यही नहीं ग्राम सभा उदपुर जोमा मेज़वा आदि गांव को टाउन तहसील फीडर से विद्युत आपूर्ति होती है और बिल ग्रामीण की आती है। जबकि सुदनीपुर मुख्य गांव में ग्रामीण फीडर कनेरी से बिद्युत आपूर्ति की जाती है। ऐसे में सुदनीपुर गांव के निवासी अपने आपको उपेक्षित ठगा सा महसूस करते हैं। ग्रामीण संतोष, मो. अनवर, मनीष, प्रकाश, अखिलेश, मायाशंकर, संजय, रघुबीर, महेंद्र प्रसाद, श्रीराम, नीरज, उपेंद्र कुमार आदि का कहना है कि सुदनीपुर गाव में दो प्रकार की बिद्युत आपूर्ति हो रही है। एक 18 घण्टे, दूसरी बाईस घण्टे। एक ही गाव में दो प्रकार का ब्यवहार ग्रामीणों की समझ से परे है। ग्रामीणों ने कहा कि सुदनीपुर गांव को भी तहसील फीडर से बिद्युत आपूर्ति की जाय।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय