ट्रेनिंग पूरी कर गांव पहुंचे सब इंस्पेक्टर का हुआ स्वागत

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के लोहरा ड़डवा निवासी ओम प्रकाश का पुत्र नवनीत भास्कर उपनिरीक्षक परीक्षा 2022 में पास करने के बाद ट्रेनिंग करने चला गया था। ट्रेनिंग पूरी होने के पश्चात जब गरीब किसान का बेटा अपने गांव लोहरा पहुंचा तो उसे घर पहुंच कर बधाई देने वालों का तांता लग गया। लोगों ने माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
परिजनों ने बताया कि नवनीत शुरू से ही एक मेधावी छात्र था। घर की स्थिति ठीक न होने के बावजूद भी पूरे मन और लगन से पढ़ाई करता था। ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गया। इसी दौरान 2021 दरोगा भर्ती परीक्षा का फॉर्म भर तैयारी करने लगा ततपश्चात 2022 में रिजल्ट आने पर पूरे गांव में खुशी का माहौल बन गया। नवनीत भास्कर ने बताया कि माता-पिता के आशीर्वाद से आज मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं। सब इंस्पेक्टर ट्रेनिंग के उपरांत मेरी पहली पोस्टिंग बहराइच जनपद में हुई है। इस मौके पर माता लालती, पिता ओम प्रकाश, हरिदास, द्रौपदी देवी, विजय शंकर, रेखा, रमेश कुमार, डॉ.लालजी, राममिलन, पूर्व प्रधान महेंद्र कनौजिया, राम बच्चन, विनोद, जितेंद्र गौतम, अजीत कुमार, अनिल, रामस्वरूप, राम केवल, लालमन, जगदीश, सप्पू सिंह, संजय, दीपक, छोटेलाल, लालता प्रसाद, आशीष आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *