फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत दो स्थानों पर रास्ते पर किये गये अतिक्रमण को प्रधान के द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र पर उप जिलाधिकारी संत रंजन ने रास्ते से अतिक्रमण को हटवाया।
निजामाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर तप्पा नंदाव मो.असलम पिता सिराजुलहक के द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर सीढ़ी बना कर रास्ता अवरुद्ध किया गया था ग्राम प्रधान के द्वारा अतिक्रमण को हटवाने उपजिलाअधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया था मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस बल व राजस्व टीम के सहयोग से अतिक्रमण हटवाया गया। इसी क्रम में ग्राम सुरही खुर्द में गाटा संख्या 541खोर पर टीन सेट रखकर सादिक पुत्र सागर अतिक्रमण करके रास्ते को अवरोध किया गया था जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान द्वारा द्वारा उप जिला अधिकारी से की गई थी मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला अधिकारी उप जिलाधिकारी मौके पर पहुंचकर और से तीन सेट को हटवा कर रास्ते को रास्ते की जमीन को खाली कराया। उपजिलाधिकारी के इस कृत से ग्राम वासियों में खुशी का माहौल बना हुआ है।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव