उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र, छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के बाबा बरुआदासपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय टहर वाजिदपुर में राधा कृष्ण एवं राजेंद्र प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्रों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा 6 से लेकर इंटरमीडिएट तक के प्रथम एवं द्वितीय तृतीय श्रेणी प्राप्त छात्रों को डा. आनंद सिंह मनोविज्ञान चिकित्सक एवं ज्ञान प्रकाश सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्र को स्मृति चिह्न एवं 1500 रुपए प्रदान किया गया। वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रों को 1000 एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह एवं 500 की धनराशि प्रदान की गई।
कार्यक्रम के आयोजक डा.आनंद कुमार सिंह ने बताया कि कक्षा 6 की अनन्या मौर्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 7 की सौम्या सिंह कक्षा 8 की युवराज सिंह 9 की अंजनी, कक्षा 10 की सिद्धि गौड़ को नगद एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता कर रहे डॉ.श्याम वृक्ष मौर्य प्रोफेसर जीएसएस पीजी कालेज ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में प्रतिस्पर्धा का विकास होगा। मुख्य अतिथि रामविनय सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से यह एक सुनहरी पहल है, आज के समय में लोगों को अपने काम से फुर्सत ही नहीं है जो दूसरे के बारे में सोचे। ऐसे आयोजनों से लोगों को अपनी माटी से जुड़ने का अवसर प्रदान होगा। आयोजन डॉ. आनंद सिंह, ज्ञान प्रताप सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राज प्रताप सिंह, इंद्र प्रताप सिंह, लाल बहादुर चौरसिया, जयप्रकाश सिंह, वीरेंद्र भारती, गंगा, गुंजन राम, विनय सिंह, देवेंद्र सिंह, रघुनाथ मौर्य, राधेश्याम सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *