आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के सत्र जुलाई 2023- 24 में प्रवेश की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2023 तक बढ़ा दी गई है। कुलपति प्रो.सीमा सिंह व कुल सचिव कर्नल विनय कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो ने जुलाई सत्र की प्रवेश तिथि 30 सितंबर से बढ़कर 20 अक्टूबर 2023 कर दी है। प्रेसवार्ता के दौरान उक्त आशय की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय समन्वयक आजमगढ़ डॉ. श्याम दत्त दुबे ने बताया कि प्रवेश तिथि बढ़ने से छूटे हुए विद्यार्थियों को प्रवेश का अवसर मिल गया है। छात्र संख्या में आशातीत वृद्धि होगी। आजमगढ़, मऊ, बलिया में अधिक से अधिक प्रवेश होगा। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज उत्तर प्रदेश सरकार का एकमात्र मुक्त विश्वविद्यालय है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार