आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शिक्षा क्षेत्र सठियांव अन्तर्गत राजकीय इंटर कालेज जमुड़ी के छात्र शनिवार को शैक्षिक भ्रमण पर निकले। छात्रों ने राहुल सांकृत्यायन जिला पुस्तकालय को भ्रमण के दौरान देखा।
‘चलो आओ फिर लौट चलें पुस्तकों के गोंद में’ कार्यक्रम के अन्तर्गत शनिवार को राजकीय इंटर कालेज जमुड़ी के छात्रों ने शैक्षिक भ्रमण पर साहित्यिक शैक्षिक संदर्भ का आनंद पुस्तकों का अवलोकन कर भ्रमण के दौरान जानकारी हासिल की। इस दौरान छात्रों को पुस्तकालय की कार्यप्रणाली, पठन पाठन सुविधाओं व आधुनिक शिक्षण पद्धति में पुस्तकालय की भूमिका से अवगत कराया गया। पुस्तकालय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि इस प्रकार के भ्रमण, कार्यक्रम छात्रों की ज्ञान-पीपासा को प्रोत्साहित करते हैं। पुस्तक संस्कृति के प्रति छात्रों को जागरूक करती है। उन्होंने भ्रमण कार्यक्रम से अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि छात्र नियमित रुप से पुस्तकालय की सेवाओं का लाभ उठाकर अपने अध्ययन व व्यक्तित्व का विकास कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि छात्र नियमित रूप से पुस्तकालय की सेवाओं का लाभ उठाकर अपने अध्ययन व व्यक्तित्व विकास को और अधिक सुदृढ़ करेंगे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अंगद मौर्य, उदिता सिंह, विभा बरनवाल आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार