सरायमीर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मदरसा इस्लामिया अरबिया बैतुल उलूम के 9 छात्रों ने एक बैठक में मुकम्मल कुरान सुनाया, जिसमें मुहम्मद नाजिर पुत्र हाफिज़ हसीबुर्रहमान डेमरी ने अपने उस्ताद हाफिज़ फैजान अहमद की निगरानी में 100 फीसद नम्बर हासिल करके अव्वल पोज़ीशन हासिल किया। मुफ्ती मुहम्मद अहमदुल्लाह फूलपूरी ने साइकिल और एवार्ड से सम्मानित किया। अब्दुर्रहीम चरव्वां ने भी अपने उस्ताद हाफिज़ मुहम्मद साकिब की निगरानी में सौ फीसद नम्बर हासिल करके दूसरा इनाम कूलर और अवार्ड हासिल किया। इसके अलावा छात्रों को भी मौलाना जमाल अनवर व मुफती मुहम्मद अजवदुल्लाह फूलपूरी ने पंखा, कूलर और एवार्ड से सम्मानित किया। इसके अलावा अध्यापकों में हाफिज फैजान अहमद, हाफिज़ अनीस अहमद, हाफिज जुनैद अहमद को भी सौ फीसद हाज़री पर कूलर और डिनर सेट वगैरह दे कर हौसला अफजाई की गयी। मुफ्ती मुहम्मद अहमदुल्लाह फूलपूरी ने कहा कि अध्यापकों की सौ फीसद उपस्थिति से छात्रों की तालीम में इजाफा होता है, और तलबा की मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। कार्यक्रम का संचालन मौलाना महबूब आलम कासमी ने की।
रिपोर्ट-अबूबशर आजमी