अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रामनाथ धनंजय स्मारक महिला महाविद्यालय, जगदीशपुर अतरौलिया में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें वर्ष 2023 में महाविद्यालय में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाले बीए तृतीय वर्ष व बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम विद्यालय की छात्रा तान्या गुप्ता, सभा पांडे, गुंजन वर्मा द्वारा सरस्वती वंदना से की गई। तत्पश्चात विद्यालय की छात्रा नमिता द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाविद्यालय परिवार व विद्यालय प्रशासन की तरफ से विद्यालय की मेधावी छात्राओं को शुभकामना देते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। जिसमें बीए तृतीय वर्ष की छात्रा वंदना प्रजापति 70.33 प्रतिशत अंक प्रथम स्थान, साधना सोनकर 68.3 प्रतिशत द्वितीय स्थान, अलकमा परवीन 66.83 प्रतिशत तृतीय स्थान को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा सृष्टि चौरसिया 72 प्रतिशत प्रथम स्थान, खुशबू कनौजिया 67.39 प्रतिशत द्वितीय स्थान, शिखा मिश्रा 66.6 प्रतिशत तृतीय स्थान को विद्यालय परिवार की तरफ से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विद्यालय के डायरेक्टर पदमाकर तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि प्रबंधक प्रभाकर तिवारी रहे। अध्यक्षता डॉ.हृदय मणि त्रिपाठी तथा संचालन हरिराम गौड़ ने किया। इस मौके पर शीतला प्रसाद पांडे, सुरेंद्र तिवारी, देवी प्रसाद मिश्रा, रविंद्र पाठक, डॉ.अर्चना तिवारी, रेखा श्रीवास्तव, विद्या विश्वकर्मा, शिवा पांडे, सुनील चौरसिया, जगदीश प्रजापति, राजेश पांडे, विमलेश त्रिपाठी, शशांक सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद